राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला आज..

सूरजपुर। विगत 15 जुलाई से जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में चल रही राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के इंडोर बैडमिंटन हॉल में खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि 15 से 19 जुलाई तक छत्तीसगढ़ स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित योनेक्स सनराईज जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में 15 जुलाई से क्वालीफाइंग राउंड प्रारंभ हुए थे। दो दिनों तक चले क्वालीफाइंग राउंड के उपरांत 17 जुलाई से मैन ड्रा के मैच संपन्न हो रहे थे। जिसमें 18 जुलाई को मेन ड्रा के मैचो के उपरांत क्वार्टर फाईनल व सेमी फाईनल के रोचक मुकाबले संपन्न हुए। बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ कलेक्टर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, नपा अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, जपं अध्यक्ष स्वाति सिंह, नपा उपाध्यक्ष शैलेष अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एचएन दुबे, नेशनल रेफरी प्रताप भट्टाचार्य व जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव संदीप अग्रवाल सहित संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ था। टूर्नामेंट को सफल बनाने में संघ के बांके बिहारी अग्रवाल, प्रमोद तायल, सोमेश लांबा, रितेश अग्रवाल, नीलकर्ण राजवाड़े, हरेन्द्र सिंह, सन्नी अग्रवाल, एससी मुखर्जी, राजेश शर्मा,वरूण तिवारी, विकास अग्रवाल, ओपी राजवाड़े, लालजी साहू,यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, विजय हथगेन, अनुज गुप्ता, संजीत सिंह, उमेश गुप्ता, रूपेश भगत, प्रसिद्ध गोस्वामी, फिरदौस रजा सक्रिय हैं। वहीं टूर्नामेंट में रेफरी व निर्णायक की भूमिका में नरेन्द्रपटेल, रोहित दीवाकर, दिव्यानी सिया, घनश्याम सोनी, सुमित दीक्षित व अक्षय चंद्रा बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से उपस्थित हैं।

जिला वं सत्र न्यायाधीश ने भी की शिरकत

राज्य स्तरीय रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनीता वार्नर तथा सूरजपुर न्यायालय के एडीजे, मजिस्ट्रेट व न्यायाधीशगण ने भी बैडमिंटन हॉल पहुंचकर प्रदेश के कोने-कोने से आये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बलराम शर्मा व बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल की पहल पर पूरे न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।