अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की विशेष मीटिंग में मजदूर हितों की बात

श्रीगंगानगर : अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की जिला कमेटी की विस्तृत मीटिंग कॉम जीत सिंह की अध्यक्षता में श्रीगंगानगर में संपन्न हुई मीटिंग में राज्य अध्यक्ष कॉम रामरतन बगड़िया,राज्य सचिव कॉम दुर्गा स्वामि उपस्थित थे,,मीटिंग में चार तहसीलों के ग्रामीण मजदूरों ने हिस्सा लिया,,,,,मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए ,विस्तृत चर्चा की गई,मीटिंग में,,,जिला सचिव कॉम वकील पलाराम,चिमनलाल,हंसराज,आत्माराम,इंद्राज,रेशम सिंह ,किसनाराम,मंगल सिंह, महावीर भाटी ने अपने विचार रखते हुए स्मार्ट मीटर योजना पर तीखा प्रहार किया। और तहसिल,,जिला स्तर पर स्मार्ट मीटर का कड़ा विरोध करने का निर्णय लिया,,21 को सभी तहसीलों में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही गांव गांव मे लोगोको स्मार्ट मीटर के नुकसान के बारे में बताया जाएगा,

नरेगा की सरकार की बंद करने की सरकार की साजिश की जानकारी पंचायत स्तर पर नरेगा मजदूरों को इक्कठा कर दी जाएगी,नरेगा कार्य चालू करो,,,भूमि हीनो को जमीन दो के तहत जिले के हर पंचायत पर आंदोलन शुरू किया जायेगा,,,,,बढ़ते नशे पर भी,अशुद्ध पेयजल सप्लाई,,बढ़ती गुंडागर्दी,बारिश से गिरे मकानों का सर्वे,,कर पीड़ितों को मुआवजा दे ने की मांग भी रखी गई,गरीबों के प्रति पुलिस प्रशासन के गलत रवय्ये के प्रति रोष व्यक्त किया गया, अंत में गंगानगर जिले की खेत वा ग्रामीण मजदूरों की सदस्यता 20,000 हजार करने का फैसला किया गया,मीटिंग को समाप्त करते हुए कॉम जीत सिंह ने संगठन को मजबूत करने का आव्हान किया, व गंगानगर में होने वाले राज्य सम्मेलन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर , कामरेड दुर्गा स्वामी ने भी अपने विचार रखे।