रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल ने जून माह में किये कई सराहनीय कार्य

रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल ने जून माह में किये कई सराहनीय कार्य

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के मार्गदर्शन और मंडल सुरक्षा आयुक्त, अजमेर दीपक कुमार आजाद के निर्देशन में अजमेर मंडल मे ट्र्रेनो व स्टेशनो पर यात्रियो के सुरक्षित सफर के लिये कई आपरेशन चलाये जा रहे है। जिसके तहत मंडल के सभी रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारियो से फीड बैक ली जा रही है। यात्रियो को इन ऑपरेशन की जानकारी रेलवे की वेबसाईट एवं टोल फ्री नं 139 पर मिल सकती है।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गुमशुदा बच्चो व घर से भागकर आये बच्चो को रेस्क्यू कर उनके परिजनो तक पहुचाने के लिये उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल सहित पूरे देश मे ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते शुरू किया गया है जिसके तहत रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मंडल की सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्टो द्वारा जून 2025 मे 13 बच्चे रेस्क्यू किये है। जिनको सरकार द्वारा अधिकृत एनजीओ,सीडब्लूसी एवं परिजनो को सुपुर्द किये। जो स्टेशनो पर गुमशुदा/लावारिस मिले।

महिला यात्रियो की सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन मेरी सहेली चलाया जा रहा है जिसके तहत सवारी गाडियों से यात्रा करने वाली महिला यात्रियो से महिला रेलवे सुरक्षा बल कर्मी द्वारा जून माह मे 382 सवारी गाडियों में 4903 महिला यात्रियो सम्पर्क कर समस्याओ का समाधान किया गया।

यात्रियो के सामान की सुऱक्षा के लिये रेल सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन अमानत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यात्रियो का भूलवश छूटा सामान यात्रियो की पहचान कर सुरक्षित लौटाया जाता है माह जून 2025 मे 33 यात्रियो का छूटा सामान जिसकी अनुमानित मुल्य 387810 रूपये लोटाया गया।

भारतीय रेल मे समयबद्वता का पालन करते हुए रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल द्वारा अनाधिकृत रुप से एसीपी (बेवजह चैन खींचना) करने वालो के विरुद्व उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत माह जून 2025 मे 133 मामले दर्ज कर 35 आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जिन पर 16110/- रूपये का जुर्माना किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा माह जून 2025 मे अनाधिकृत रुप से रेलवे लाईन पार करने वालो के विरुद्व रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कार्यवाही करते हुए 144 केस दर्ज कर कर 60 आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जिन पर 11550/- रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही अजमेर मण्डल से गुजरने वाली सवारी गाडियो में अनाधिकृत वैंडरो के विरूद्व अभियान चलाकर माह जून में 296 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किये गये जिनमें 44 व्यक्तियो को रेलवे कोर्ट पेश करने पर 17040/-रुपये जुर्माना किया गया।

यात्रियो की सुऱक्षा के लिये रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन सर्तक चलाया जा रहा है जिसके तहत माह जून में अवैध शराब परिवहन करने के 6 मामलो मे 124600 मिलीलीटर (किमत 1188454/रुपये) के साथ 02 व्यक्तियो का कानूनी कार्यवाही के राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया गया।