ज्ञानोदय इण्टर कॉलेज बेलवानिया में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण सम्पन्न

कुशीनगर स्थानीय ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया कुशीनगर में सत्र 2025- 26 हेतु छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का अलंकरण समारोह संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छितौनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि यूफ्रासिया चिकित्सालय की सुपीरियर सिस्टर दिव्या रही। छात्र परिषद में हेड ब्याय राहुल विश्वकर्मा, हेड गर्ल फजर फातिमा, सचिव के रूप में सचिन मद्धेशिया, खेल कप्तान नीरज कुशवाहा उपकप्तान के रूप में ऋतु कुशवाहा निर्वाचित हुईं। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को उनके दायित्व का बोध कराया तथा बैच लगाकर सम्मानित किया। श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में जीवन में शिक्षा के महत्व एवं अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज का उत्थान शिक्षा एवं अनुशासन से ही संभव है, श्री सिंह ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों से आगे कहा कि आपके नेतृत्व में दुर्दाशिता, लचीलापन, सहानुभूति एवं ईमानदारी का मिश्रण होना चाहिए।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पर बैजू ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं छात्र/छात्राएं तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।