Chandauli News:जिले में एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा,जगह ढूंढने के साथ ही तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। जैसे ही मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की खबरें सामने आईं, वैसे ही प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गईं। बुधवार सुबह से ही जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे समेत अन्य संबंधित अधिकारी संभावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने में जुट गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर की जा रही तैयारियां इस संभावना को बल दे रही हैं। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले जिलाधिकारी द्वारा पॉलिटेक्निक ग्राउंड,व नौबतपुर में स्थित कीनाराम मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात उन्होंने चंदौली स्थित मैक्सवेल नर्सिंग कॉलेज परिसर का भी जायजा लिया। तीनों ही स्थानों पर कार्यक्रम आयोजन की संभावनाओं के मद्देनजर व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की सुविधा, वीआईपी मूवमेंट, ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य आवश्यक प्रबंधों पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।हालांकि इस पूरे संभावित दौरे के संबंध में जिला प्रशासन के किसी अधिकारी ने अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन तैयारियों की गंभीरता को देखकर यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा निश्चित रूप से प्रस्तावित है और इसकी औपचारिक घोषणा किसी भी समय की जा सकती है।

इधर प्रशासनिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि मुख्यमंत्री के इस दौरे में जिले के किसी विकास परियोजना का लोकार्पण या शिलान्यास हो सकता है, अथवा जनसभा के माध्यम से मुख्यमंत्री जनता से सीधे संवाद कर सकते हैं।वहीं आम जनमानस और राजनीतिक गलियारों में भी इस दौरे को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कुल मिलाकर, चंदौली जिले में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन ने कमान संभाल ली है और अंतिम रूप देने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।