कलेक्टर महोबे का औचक निरीक्षण – स्कूल, आंगनबाड़ी और अस्पतालों की हकीकत देख बोले: “लापरवाही नहीं चलेगी”

  • ## कलेक्टर महोबे का औचक निरीक्षण स्कूल, आंगनबाड़ी और अस्पतालों की हकीकत देख बोले: लापरवाही नहीं चलेगी?
  • ### शिक्षकों की कक्षा में पूछे सवाल, सफाई और उपस्थिति में ढिलाई पर अधिकारियों को नोटिस जारी

रिपोर्ट: समीर खूंटे| सिटी अपडेट | जांजगीर-चांपा | 15 जुलाई 2025

जिले के कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने मंगलवार को बलौदा, नवागढ़ और बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान वे न केवल व्यवस्थाओं से रूबरू हुए, बल्कि शिक्षक की भूमिका। में विद्यार्थियों से सवाल पूछे और स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता को खुद परखा।

### 🏫 शिक्षक की भूमिका में उतरे कलेक्टरविद्यार्थियों से ब्लैकबोर्ड पर लिए सवाल

कलेक्टर श्री महोबे जब शासकीय प्राथमिक शाला जर्वे (च) पहुंचे, तो कक्षा में बच्चों के साथ संवाद करते हुए खुद ब्लैकबोर्ड पर पहुँचे। उन्होंने गणित और भाषा विषयों में प्रश्न पूछकर छात्रों के बुनियादी ज्ञान का आंकलन किया और शिक्षकों से कहा कि जिन बच्चों की समझ कमजोर है, उन्हें विशेष अभ्यास दिलाया जाए। उन्होंने बच्चों को प्रेरणा देते हुए साधारण प्रश्नों से जिज्ञासा जगाने की जरूरत पर बल दिया।

### ⚠️ उपस्थिति में लापरवाही, सफाई में अनदेखी ? अधिकारियों पर सख्त हुए कलेक्टर

* जर्वे (च) के आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज संख्या की तुलना में कम बच्चों की उपस्थिति देख कर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने सहायिका को निर्देशित किया कि सभी बच्चों को बुलाकर उपस्थित कराएं, साथ ही सुपरवाइज़र को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

* शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खोखरा में भी निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से पठन-पाठन और विषय आधारित कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

* कनकपुर प्राथमिक शाला परिसर में जलभरावकी स्थिति देख कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया और ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रेनेज व्यवस्था तत्काल सुधारने के आदेश भी दिए।

### 🧒 बच्चों को खेल-खेल में सिखाने की सलाह

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को ABCD, गिनती, फल-सब्जियों के नाम सिखाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों का नामांकन बढ़ाएं।

### 🍛 मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और रसोई की सफाई की जाँच

कलेक्टर श्री महोबे ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी समीक्षा की। रसोई कक्ष की साफ-सफाई को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और *रसोइयों व प्रभारी शिक्षकों को निर्देश दिए कि भोजन पूरी स्वच्छता से तैयार हो।

### 🏥 बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षणमरीजों से सीधे संवाद

कलेक्टर श्री महोबे ने सीएचसी बम्हनीडीह का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने दवा वितरण केंद्र, एक्स-रे रूम, लेबर रूम, वार्डों आदि का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

* मरीजों से सीधे बातचीत कर उन्होंने उनके इलाज की गुणवत्ता का आकलन किया और डॉक्टरों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए।

* लैब टेक्नीशियन से प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या पूछी और रिपोर्टिंग की नियमितता पर ज़ोर दिया।

* जन औषधि केंद्र शीघ्र शुरू करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को कम कीमत पर गुणवत्तायुक्त दवाएं मिलनी चाहिए।

* बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित प्रबंधन और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए।

### 📌 स्वच्छता, शिक्षा और पोषण पर विशेष ध्यान लापरवाही पर सख्त चेतावनी

कलेक्टर ने निरीक्षण के अंत में स्पष्ट रूप से कहा:

"शिक्षा, स्वच्छता और पोषण इन तीनों विषयों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह भविष्य की नींव हैं, और यहां चूक का मतलब है आने वाली पीढ़ी से अन्याय।"

### 📋 निरीक्षण में ये रहे शामिल:

* एसडीएम जांजगीरश्री सुब्रत प्रधान

* एसडीएम चांपा श्री सुमित बघेल

* डीएमसी श्री आर.के. तिवारी

* संबंधित विभागों के अधिकारी, शिक्षक, कार्यकर्ता व कर्मचारीगण

🔴 यह निरीक्षण केवल औपचारिकता नहीं बल्कि प्रशासन की सक्रियता का स्पष्ट संकेत था। उम्मीद की जानी चाहिए कि इन निर्देशों के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता की स्थिति में ठोस सुधार देखने को मिलेगा।

#शिक्षा\_स्वास्थ्य\_सुधार #कलेक्टर\_का\_निरीक्षण #जांजगीर\_चांपा\_समाचार #सिटीअपडेट