संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक, तरुण प्रकाश ने सम्मानित किया

संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक,तरुण प्रकाश ने सम्मानित किया

रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 15 जुलाई?2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 07 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के द्वारा सम्मानित किया गया ।

बिलासपुर रेल मण्डल के टी.एम-II (गेट कीपर) ब्रजराजनगर,संतोष कुमार साहू ने दिनांक 16 जून, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट-267 (लचकुड़ा-बेलपहाड़ खण्ड) में कार्य के दौरान लॉन्ग हौल ट्रेन में फ्लैट टायर देखा और तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दी । तत्पश्चात्, तुरंत कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया । इस प्रकार श्री संतोष कुमार साहू की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

बिलासपुर रेल मण्डल के संकेत अनुरक्षक-1/कोतरलिया, श्री बटेश्वर कुमार ने दिनांक 16 जून, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान कोतरलिया वेस्ट यार्ड के किलो मीटर नंबर 577/02-576/32 के बीच श्री बटेश्वर कुमार ने ट्रैक सर्किट नंबर 6AT के पॉजिटिव रेल में रेल फैक्चर देखा और तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दी । तत्पश्चात्, तुरंत कार्यवाही कर ट्रैक को रेल यातायात के लिए ठीक किया गया । इस प्रकार श्री बटेश्वर कुमार की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

बिलासपुर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर-II/ विलायतकला रोड रामप्रकाश ने दिनांक 09 जून, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान विलायतकला रोड- रूपोंद सेक्शन मे किलो मीटर 1009/34-36 के बीच मध्य डाउन लाईन में एक टंग रेल फ्रेक्चर देखा और तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दी । तत्पश्चात्, तुरंत कार्यवाही कर ट्रैक को रेल यातायात के लिए ठीक किया गया । इस प्रकार श्री रामप्रकाश की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

रायपुर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर-I/ सरोना,गैबरियल मरे ने दिनांक 31 मई, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान किलो मीटर 834/35-37 के बीच मिडिल लाईन में मालगाड़ी के गुजरने के दौरान देखा कि मालगाड़ी के पहिये में हॉट एक्सल के कारण धुआँ तथा आग की लपटे निकल रही थी । इन्होने तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दी । तत्पश्चात्, तुरंत कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया । इस प्रकार श्री गैबरियल मरे की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

रायपुर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर-II / मांढर,दिलीप कुमार ने दिनांक 29 मई, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान किलो मीटर 821/12-14 के बीच मिडिल लाईन पर स्विच एक्सटेंशन जोड़ खुला हुआ पाया, इन्होने तत्परता दिखाते हुए उस लाईन पर आ रही गाड़ी संख्या 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर सुरक्षित दूरी पर रूकवाया एवं तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दी । तत्पश्चात्, तुरंत कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया । इस प्रकार श्री दिलीप कुमार की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

नागपुर रेल मण्डल के तकनीशियन-III छिंदवाड़ा,संजय सराठे ने दिनांक 25 मई, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या 59395/19344 (पेंचवैली एक्सप्रेस) के रोलिंग इन परीक्षण के दौरान देखा कि एक कोच (नं.-WR-054194/CGS) की ट्रेलिंग ट्रॉली मे Truss Bar के वर्टिकल फ्लोटिंग लीवर और पिस्टन रॉड की कनेकटिंग पिन अलग हो गयी थी जिसके अभाव मे बोगी कॉम्पोनेंट लटक कर एक्सल से रगड़ खा रही थी । इन्होने तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दिया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया । इस प्रकार श्री संजय सराठे की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

नागपुर रेल मण्डल के वरिष्ठ तकनीशियन/ छिंदवाड़ा,महेश कुमार ने दिनांक 25 मई, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान पहाड़े स्टेशन यार्ड में रोलिंग इन परीक्षण के दौरान ट्रेन 20423 पातालकोट एक्सप्रेस के इंजिन से 11वें कोच के लीडिंग ट्रॉली की स्प्रिंग टूटी हुई देखी, जिसकी सूचना इन्होने तत्काल सर्वसंबंधित को दिया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया । इस प्रकार श्री महेश कुमार की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

संरक्षा कोटि के 07 कर्मचारियो को सम्मानित किए जाने के अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।