हरदोई में बच्चों के आधार कार्ड हेतु 21 से 25 जुलाई तक विशेष कैंप, जिलाधिकारी अनुनय झा ने जारी किए विस्तृत निर्देश, समस्त बीआरसी और नगरपालिका में लगेंगे आधार पंजीकरण शिविर

हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने जानकारी दी है कि जनपद में बड़ी संख्या में बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की आवश्यकता है। इसे देखते हुए 21 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक सभी विकासखंडों के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) और नगर पालिका परिषद, हरदोई में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विशेष आधार पंजीकरण कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इन कैंपों के सफल आयोजन हेतु जनपद में कुल 119 आधार डिवाइस उपलब्ध हैं, जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा की 1, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की 6, बैंक ऑफ इंडिया की 9, बीएसए कार्यालय के अधीन 17 और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 86 डिवाइस शामिल हैं। प्रत्येक कैंप स्थल पर न्यूनतम पांच डिवाइस लगाए जाएंगे। डिवाइस आवंटन का चार्ट बीएसए, एलडीएम और डाक अधीक्षक संयुक्त रूप से तैयार कर 17 जुलाई तक मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
बीआरसी पर कैंप प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी होंगे जबकि नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी प्रभारी रहेंगे। विद्युत, फर्नीचर और पेयजल आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों की होगी। वहीं, बीएसए सभी बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाएंगे जो दिनभर मौके पर मौजूद रहेंगे।
खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हाल ही में जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्रों के आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं। इसके लिए पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतिदिन ज़ूम समीक्षा करेंगी, और पुलिस अधीक्षक संबंधित थानों से सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे। जन जागरूकता हेतु सूचना विभाग प्रचार-प्रसार करेगा।