आगामी विधानसभा चुनाव की जीत के लिए भाजपा युवा नेताओं ने किया शंखनाद

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा की तैयार अभी से शुरू हो गई है। सभी राजनैतिक दल जमीनीस्तर पर पानी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है। ऐसे में सत्ता पर काबिज बीजेपी 2027 विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुट गई हुआ। बीजेपी उत्तर प्रदेश में जीत की हैट्रिक के लिए अपने सबसे एक्टिव युवा कार्यकर्ताओं को विकसित भारत में युवाओं की भूमिका कार्यक्रम से शुरुआत किया। इसे लेकर वाराणसी में कार्यक्रम का शंखनाद हुआ और सैकड़ो युवा पीएम मोदी के विकसित भारत अभियान में अपनी भूमिका के लिए तैयार है। वाराणसी में हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को विकसित भारत अभियान के तहत घर -घर तक ले जाएंगे।

2025 में शुरू हुई 2027 की जीत की तैयारी...

वाराणसी के चौधरी लॉन में आयोजित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी युवाओं को अभियान चलाकर जोड़ने में जुटी हुई है। मतदाताओं की सबसे बड़ी युवा वर्ग के मतदाताओं को काशी क्षेत्र से विकसित भारत अभियान के तहत बीजेपी से जोड़ने की कवायत की गई। इस कार्यक्रम को लेकर काशी क्षेत्र के भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष इंद्रभूषण कुशवाहा ने बताया कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से यहां के युवाओं का पीएम मोदी के सपने को पूरा करने में बहुत अधिक भूमिका हो जाता है। पीएम मोदी का जो विकसित भारत का जो सपना है, उसे युवा पूरा करने के लिए 2027 चुनाव के साथ आने वाले चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के कर्तव्य और संकल्प को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।