12 जुलाई को गुवाहाटी, डिमापुर और सिलीगुड़ी में रोजगार मेला आयोजित 

12 जुलाई को गुवाहाटी, डिमापुर और सिलीगुड़ी में रोजगार मेला आयोजित

भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी रोज़गार पहल के तहत, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) 12 जुलाई 2025 को सुबह 10:30 बजे तीन प्रमुख स्थानों- गुवाहाटी, डिमापुर और सिलीगुड़ी में रोज़गार मेला का आयोजन करेगा। रेल मंत्रालय द्वारा अन्य केंद्रीय मंत्रालयों के सहयोग से आयोजित इन रोज़गार मेलों का उद्देश्य केंद्र सरकार के विभिन्न पदों पर चयनित नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करना है। यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और बड़े पैमाने पर रोज़गार सृजन के माध्यम से सार्वजनिक सेवा को मज़बूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

देश भर में शहरी महानगरों से लेकर छोटे क्षेत्रीय केंद्रों तक, एक साथ आयोजित होने वाले 47 रोज़गार मेला स्थलों को अंतिम रूप दिया गया है। इन आयोजनों का समन्वय भारतीय रेल द्वारा किया जा रहा है और इन अवसर पर केंद्रीय मंत्री और सांसद गण उपस्थित रहेंगे, जो चयनित उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह पहल रोज़गार के अवसरों में तेज़ी लाने, सार्वजनिक भर्ती को सुव्यवस्थित करने और युवाओं को सरकारी सेवा में सुरक्षित एवं सार्थक करियर से जोड़ने के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

एनएफआर जोन की मेजबानी में आयोजित इस मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में विभिन्न पदों के लिए चयनित कुल 625 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएँगे। गुवाहाटी में यह कार्यक्रम मालीगांव स्थित पू. सी. रेलवे के "रंग भवन" में आयोजित किया जाएगा और माननीय केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल इसकी शोभा बढ़ाएँगे। डिमापुर का आयोजन स्थल टाउन हॉल, सुपर मार्केट लेन, हाफ नागार्जन है, जहां माननीय केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरण रिजिजू उपस्थित रहेंगे। सिलीगुड़ी में रोजगार मेला वीआईपी ऑफिसर्स रेस्ट हाउस, कश्मीर कॉलोनी, न्यू जलपाईगुड़ी में आयोजित होगा, जहां माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा उपस्थित रहेंगे।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे युवाओं में रोजगार को बढ़ावा देने और ऐसी पहलों के माध्यम से समावेशी विकास का समर्थन कर राष्ट्रीय विकास में सार्थक योगदान करने को प्रतिबद्ध है।