नए युवा नेतृत्व से सजेगी तैलिक साहू महासभा की दिशा : छत्तीसगढ़ से पवन साहू व मनीष साहू को अहम भूमिका....*

रायपुर - अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने पवन कुमार साहू को राष्ट्रीय युवा महामंत्री तथा मनीष कुमार साहू को राष्ट्रीय युवा संगठन सचिव (छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्य प्रभारी) के महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत किया है। यह दायित्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक श्री संदीप साहू जी की संस्तुति पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयदत्त क्षीरसागर जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामलाल प्रसाद गुप्ता जी की अनुशंसा व अनुमोदन तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू जी के मार्गदर्शन में सौंपा गया है।

पवन साहू, वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ? युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में कार्यरत हैं, वहीं मनीष साहू आई.टी. प्रकोष्ठ ? प्रदेश प्रभारी महामंत्री के रूप में अपने दायित्वों का सफलता से निर्वहन कर रहे हैं। दोनों ही युवा कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्ववर्ती दायित्वों में उल्लेखनीय संगठनात्मक कार्य, सामाजिक सहभागिता, तकनीकी नवाचार व युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य किए हैं।

संगठन निर्माण में दीर्घकालिक योगदान, विनम्र व्यवहार, जनसंपर्क कौशल एवं समाज-कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए यह नियुक्तियाँ की गई हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयदत्त क्षीरसागर जी ने दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में युवा विंग और अधिक सक्रिय, संगठित व सशक्त बनेगा।

मीडिया से संयुक्त चर्चा में पवन एवं मनीष ने कहा कि - हम दोनों के लिए यह राष्ट्रीय दायित्व अत्यंत गौरव की बात है। समाज के शीर्ष नेतृत्व, शुभचिंतकों और सहयोगियों के प्रति हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। माता कर्मा, माता राजिम, माता-पिता, गुरुजनों एवं समस्त सामाजिकजनों के आशीर्वाद से मिली यह जिम्मेदारी हमें और अधिक प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की प्रेरणा देती है। हम पूर्ण ऊर्जा, समर्पण और निष्ठा के साथ युवा वर्ग को जोड़ने, सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने एवं राष्ट्र निर्माण में समाज की भागीदारी बढ़ाने हेतु कार्यरत रहेंगे। इस अवसर पर समाज के विभिन्न प्रांतों से जुड़े वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों व परिजनों ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।