फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने डोडा की बड़ी खेप सहित एक किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलो 370 ग्राम अवैध डोडा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैपकड़े गए आरोपी की पहचान शकील पुत्र लल्लू निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 14 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली से हुई मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हाइवे पर बने यात्री शेड के निकट दबिश दी, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति डोडा बेचने की फिराक में था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 किलो 370 ग्राम अवैध डोडा बरामद किया। पूछताछ के दौरान शकील ने बताया कि यह डोडा उसे एक ट्रक ड्राइवर देता है, जिसे वह जानता नहीं है। वह इस डोडा को खुद भी पानी में गर्म कर पीता है और कुछ बेचकर मुनाफा कमा लेता है।
इस प्रकरण में फतेहगंज पश्चिमी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सुरेंद पाल सिंह चौकी प्रभारी अनूप सिंह हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल रहे।