पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी

सुगम यातायात हेतु किया जा रहा है किया जा रहा है अनुरक्षण कार्य

अनुरक्षण कार्य के कारण रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी

पश्चिम रेलवे के वापी एवं अतुल स्टेशनों पर दिनांक 10.07.25 को अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 09724, मुम्बई सेट्रल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 10.07.25 को मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

2. गाडी संख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ रेलसेवा जो दिनांक 10.07.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।

3. गाडी संख्या 22475, हिसार-कोयम्बटूर रेलसेवा जो दिनांक 09.07.25 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

4. गाडी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 09.07.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर 01 घंटा 35 मिनट रेगुलेट रहेगी।