थाना बारादारी पुलिस कि बड़ी कामयाबी बरेली की दो महिला तस्कर गिरफ्तार नागालैंड से ला रही थीं हेरोइन और क्रिप्टो सर्वर

बरेली, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और बारादरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिलाएं नागालैंड से मादक पदार्थों की तस्करी कर रही थीं और इन्हें बरेली समेत उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करती थीं। गिरफ्तार महिलाओं के पास से भारी मात्रा में हेरोइन, क्रिप्टो करेंसी सर्वर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और एक तमंचा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान असम निवासी प्रियंका दास और बरेली की सिमरन कौर के रूप में हुई है। दोनों के पास से 71 हजार रुपये नकद मोबाइल फोन लैपटॉप, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, आईपैड, DVD प्लेयर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की गई है। सिमरन के दो भाई, जो इस नेटवर्क का हिस्सा हैं, मौके से फरार हो गए हैं। थाना बारादरी क्षेत्र के मेगा सिटी से की गई गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नागालैंड पुलिस की सूचना पर हुई, जहां पहले ही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। कॉल डिटेल से इन महिलाओं का कनेक्शन उजागर हुआ। सभी आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और गिरफ्तार महिलाओं को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।