राहत की नई उम्मीद: ओवरब्रिज स्ट्रक्चर रखा, काम में तेजी

ओवरब्रिज ने ली असली शक्ल, शहर की बड़ी जरूरत पूरी होने को

रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य अब अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। सोमवार को पुल के स्ट्रक्चर को आधुनिक मशीनों की सहायता से तय स्थान पर स्थापित किया गया, जिससे निर्माण कार्य में नई गति आई है।

काफी समय से अटका यह कार्य नगरवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। टूटी-फूटी सड़कें, धूल और ट्रैफिक की समस्या ने लोगों को लंबे समय तक परेशान किया। लेकिन अब जब पुल का मुख्य ढांचा अपनी जगह पर आ चुका है, तो लोगों के चेहरों पर राहत नजर आई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से पुल निर्माण की मांग उठाई जा रही थी। अब उम्मीद है कि शेष कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा और शहर को जाम व गंदगी से मुक्ति मिलेगी।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्ट्रक्चर शिफ्टिंग के दौरान करीब 3 से 4 घंटे तक रेल यातायात अस्थायी रूप से रोका गया, ताकि कार्य को सुरक्षित ढंग से संपन्न किया जा सके।

पुल के डिजाइन और गुणवत्ता को लेकर भी लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। निर्माण में उपयोग हो रही तकनीक और मशीनें आधुनिक हैं, जिससे काम तेजी से हो रहा है।

नगरवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही यह ओवरब्रिज पूरी तरह बनकर तैयार होगा और उन्हें आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।