आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियों के सामान एवं मोबाइल की चोरी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त क़ो रेसुब एवं जीआरपी प्रयागराज द्वारा किया गया गिरफ़्तार।

आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियों के सामान एवं मोबाइल की चोरी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त क़ो रेसुब एवं जीआरपी प्रयागराज द्वारा किया गया गिरफ़्तार।

महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब,उमरे प्रयागराज के दिशा निर्देशन में ,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल,प्रयागराज के प्रभावी मार्गदर्शन में एवं पोस्ट कमांडर रेसुब पोस्ट प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में ASI- उमेश कुमार सरोज, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज, HC- सुनील कुमार, डिटेक्टिव विंग/प्रयागराज तथा SI- संजय कुमार राय, जीआरपी थाना प्रयागराज द्वारा 07 जुलाई को संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन प्रयागराज के हावड़ा एंड जीआरपी कालोनी मंदिर के पास से 01 शातिर अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रयाग नारायण पांडेय निवासी ग्राम गारवपुर थाना सोरांव, जिला प्रयागराज को यात्रियों से चोरी किये गये 02 अदद मोबाइलों, 01 अदद लाकेट (पीली धातु), 01 अदद पायल (सफ़ेद धातु), 01 अदद कड़ा (सफ़ेद धातु) एवं नगद ₹ 10,000/- (कुल कीमत ₹-85000/-) के साथ गिरफ्तार किया गया।