खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाईन) प्रगति पर

खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाईन) प्रगति पर

कार्य के स्थगित होने के कारण प्रभावित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाईन) के अन्तर्गत तकनीकी कार्य किया जा रहा था, जिसे अब स्थगित किया जा रहा है। इस कार्य के स्थगित हो जाने के कारण प्रभावित रेलसेवाओं को रीस्टोर किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी।

रीस्टोर आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.07.25 को आगराफोर्ट से अपने निर्धारित स्टेशन तक संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.07.25 को अजमेर से अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।

रीस्टोर मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा दिनांक 12.07.25 को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 12.07.25 को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा दिनांक 13.07.25 को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 12.07.25 को अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।