फिरोजपुर मंडल यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच बढ़ाए।

फिरोजपुर मंडल यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच बढ़ाए।

उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस 22488/22487 (अमृतसर-दिल्ली-अमृतसर) की कोच संरचना में स्थायी रूप से वृद्धि की गई है। यह ट्रेन अब 8 कोचों के स्थान पर 16 कोचों के रेक के साथ संचालित की जाएगी जिससे अब और अधिक यात्रियों को अत्याधुनिक और सुविधाजनक रेल यात्रा उपलब्ध कराया जा सकेगा। यह परिवर्तन दिल्ली से 10 जुलाई 2025 से तथा अमृतसर से 12 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी । इस परिवर्तन से अमृतसर, ब्यास, जालंधर, लुधियाना, अम्बाला और दिल्ली क्षेत्र की और अधिक यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वन्दे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी ।