देर रात जिले की कलेक्टर ने दो कन्या छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया जिसमें छात्रावास अधिक्षिकाए छात्रावासों से नदारद मिली जिन्हें कारण बतलाओ नोटिस के साथ दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश अ

मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है जहां की कलेक्टर महोदया शिखा राजपूत तिवारी को लगातार क्षेत्र में आदिवासी छात्रावासों की शिकायत मिल रही थी कि छात्रावासों में शाम को खाना देने के बाद अधिक्षिकाए वहां नही रहती जिसके बाद कलेक्टर महोदया देरशाम मरवाही और गौरेला ब्लाक के दो कन्या छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया जहां मरवाही के धोबहर गांव स्थित कन्या छात्रावास में पदस्थ छात्रावास अधिक्षिका नदारद मिली तो गौरेला के ज्योतिपुर स्थित कन्या छात्रावास की अधीक्षिका भी छात्रा वास में नही रही बच्चो से चर्चा करते हुए शिखा राजपूत तिवारी ने छात्रावास की सुविधाओं और उनकी परेशनियो के बारे में उनसे जानकारी ली तो

लगातार कन्या छात्रावासों मे रात में छात्रावास में ना रुकने की लापरवाही की जानकारी के बाद देर रात जिले की कलेक्टर ने दो कन्या छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया जिसमें छात्रावास अधिक्षिकाए छात्रावासों से नदारद मिली जिन्हें कारण बतलाओ नोटिस के साथ दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।

मामले में लापरवाही बरतने वाली धोबहर और ज्योतिपुर गांव के छात्रवास में पदस्थ शिक्षिकाओं के दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है साथ ही दोनों छात्रावास अधिक्षिकाओ को कारण बतलाओ नोटिस भी जारी किया गया है वही शिखा राजपूत तिवारी का कहना है कि काम मे लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा और उनके द्वारा समय समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।