इंजीनियर साहब छत टपकने लगी, आल वेदर सीमेंट पर उठे सवालिया निशान

इंजीनियर साहब छत टपकने लगी, आल वेदर सीमेंट पर उठे सवालिया निशान।।

चित्रकूट: रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकोल गांव के लवकुश , विनोद, गंगा सिंह ने आल वेदर सीमेंट इंजीनियर के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि ऑल वेदर सीमेंट इंजीनियर साहब ने मिलावटी सीमेंट दे दिया जिससे कई लोगों ने उपयोग किया और छतों से पानी टपकने लगा और छतों में दरारें पड़ गई।।

किसानों ने बताया कि इंजीनियर साहब कर्वी से आते है और घर घर जाकर अशिक्षित लोगों को गुमराह करके मिलावटी और घटिया आल वेदर सीमेंट देते है और घर में उपयोग करने पर छतें टपकने लगती है इतना ही नहीं जब हम लोगों के द्वारा शिकायत की जाती है तो मौके आकर देखते है और कहते आपके मिस्त्री ने मैट्रियल सही से उपयोग नहीं किया होगा इसलिए छतें टपकाने लगी ।।

जब मिस्त्री को सामने बुलाया जाता है तो इंजीनियर साहब की बोलती ही बंद हो जाती है,मुंह छुपा कर धीरे से खिसक लेते है।।

किसानों ने उक्त इंजीनियर से घरों को ठीक व मरम्मती करण करने की मांग की है ।।