जांजगीर-चांपा जिले में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य विभाग की अपील – झाड़-फूंक छोड़ें, सीधे अस्पताल पहुंचें

? CitiUpdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा: जिले में बारिश का दौर तेज होते ही सांप और बिच्छू जैसे विषैले जीवों की सक्रियता भी बढ़ गई है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश (Snake Bite) की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए जिला वासियों से अपील की है कि सांप काटने की स्थिति में झाड़-फूंक और ओझा-बैगा जैसे अंधविश्वास में समय बर्बाद न करें, बल्कि तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें।

वर्षा ऋतु में बढ़ा खतरा, जान जा सकती है देरी से इलाज में

जिले के कई इलाकों में लगातार हो रही वर्षा के कारण सांप अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं। चूहों की तलाश में घरों में घुसते हुए कई जगहों पर लोगों को डसने की घटनाएं हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने चेताया है कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक में समय गंवाने से विष शरीर में फैलता है और व्यक्ति की जान को खतरा होता है।

जिला अस्पताल सहित सभी केंद्रों में मिल रहा निःशुल्क इलाज

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्पदंश के इलाज हेतु एंटीवेनम (Antivenom) इंजेक्शन की व्यवस्था पूरी है और यह मुफ्त में उपलब्ध है। आमजन को जागरूक करते हुए कहा गया है कि समय पर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराने से जान बचाई जा सकती है, जबकि झाड़-फूंक कराने से मरीज की हालत और बिगड़ सकती है।

क्या करें अगर किसी को सांप काट ले ? स्वास्थ्य विभाग की सलाह

  • डसे गए व्यक्ति को घबराने न दें, शांत रखें।
  • काटे गए अंग को हिलाएं नहीं, न ही टाइट कपड़ा या रस्सी बांधें।
  • तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाएं।
  • अंधेरे में बाहर निकलते समय टॉर्च का इस्तेमाल करें और जूते पहनें।
  • घर व आस-पास साफ-सफाई रखें, अनाज खुले में न रखें ताकि चूहे न आएं।
  • जागरूकता से बचाई जा सकती है जान

स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण अंचलों में विशेष रूप से अपील की है कि वे पुराने अंधविश्वासों से बाहर निकलें और वैज्ञानिक इलाज को अपनाएं। जांजगीर-चांपा जिले के हर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की व्यवस्था मौजूद है, और समय रहते उपचार मिलने पर मरीज की जान पूरी तरह सुरक्षित रह सकती है।

सर्पदंश को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क

जिला प्रशासन की ओर से भी पंचायतों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सर्पदंश की घटनाओं की जानकारी तत्काल स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाई जाए और लोगों को जागरूक किया जाए। विशेषकर स्कूलों, आंगनबाड़ियों और खेतों में काम करने वालों को इस संबंध में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

CitiUpdate आपसे अपील करता है ? सांप के काटने पर एक पल भी न गंवाएं, सीधे अस्पताल जाएं, जान बचाएं।