राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "लीडिंग विद ग्रेस, विनिंग विद स्ट्रेंथ" विषय पर एक विशेष प्रेरणात्मक सत्र का आयोजन

बीकानेर (रामलाल लावा ) राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीकानेर में प्राचार्य प्रो. भगवाना राम विश्नोई की अध्यक्षता में महाविद्यालय में "लीडिंग विद ग्रेस, विनिंग विद स्ट्रेंथ" विषय पर एक विशेष प्रेरणात्मक सत्र का आयोजन करवाया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. (डॉ) मधुसूदन राज पुरोहित (राजकीय विधि महाविद्यालय, पाली) रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में कई पारंपरिक व रोचक उदाहरणों के साथ महिलाओं के विभिन्न अधिकारों को समझाया और कहा कि कानून के विद्यार्थी में सामान्य प्रज्ञा होने ही चाहिए, उन्हें जागरूक होना ही चाहिए क्योंकि युवा पीढ़ी से समाज को काफी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने वर्तमान की सिविल व आपराधिक प्रक्रिया तथा समान नागरिक संहिता पर भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीनाक्षी कुमावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. कुमुद जैन द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक सदस्य मौजूद रहे।