बच्चों के चरित्र के निर्माण में माताओं की होती हैं अहम भूमिका : खुशबू देवी

पूर्णिया। सरस्वती विद्या मंदिर+2, बाघमारा में अभिभाविका खुशबू देवी की अध्यक्षता में मातृ भारती की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लगभग एक सौ की संख्या में माताओं की उपस्थिति रही। इस मातृ भारती बैठक में सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भैया बहनों के सर्वांगीण विकास में उनके माता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि माता जी ही भैया बहन के प्रथम गुरु होते हैं। मातृ भारती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डायट विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से माता में जागृति आती है एवं उनके बच्चों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में समाज के सभी माताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। बैठक में अन्य माताजी भी अपने अपने बच्चों से संबंधित आपस में बातचीत किए। अंत में मातृभारती प्रमुख दीदी अमिता प्रियंवदा जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं शांतिमंत्र के साथ बैठक की समाप्ति हुई।