मुरादाबाद में पिछले 6 महीने में कितनी आग लगी जानिए...

मुरादाबाद अग्निशमन विभाग में जनवरी माह से जून माह तक मुरादाबाद जिले में 384 आग लगी और फायर सीजन के अंतर्गत लग भाग 340 के करीब आग लगी जिसमें तत्काल प्रभाव से आग पर काबू पाया गया और साथ ही मुरादाबाद जिले में 384 आग में किसी की कोई जनहानि नहीं हुई।

जीव रक्षा की बात की जाए तो जनवरी माह से जून तक 38 सूचना प्राप्त हुई जिसमें 2 पशु मरे,24 पशुओं को बचाया गया साथ ही 20 मनुष्य को भी बचाया गया,मुरादाबाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा के मार्गदर्शन में अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा लगातार समय समय पर जागरूकता अभियान भी चला रहे है,साथ ही लोगों को जागरूक करने में लगे हुए है।