विद्युत इंजन से चलेगी अब दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस ट्रेन! सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी....

विद्युत इंजन से चलेगी अब दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस ट्रेन।

फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीईई (टीआरडी) जीतराम बेनीवाल ने कहा दिल्ली-फाजिल्का के अंतर्गत चलने वाली ट्रेन संख्या 14607/14608 (फाजिल्का-दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस) को डीजल से विद्युत इंजन में मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परिवर्तित किया जा रहा है। यह परिवर्तन निम्नानुसार प्रभावी होगा

ट्रेन संख्या 14607 (दिल्ली से फाजिल्का) दिनांक 05 जुलाई 2025 से तथा ट्रेन संख्या 14608 (फाजिल्का से दिल्ली) दिनांक 06 जुलाई 2025 से विद्युत इंजन द्वारा संचालन शुरू की जाएगी। ट्रेन के समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि नियमित इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से यह पर्यावरण के अनुकूल,किफायती होने के साथ ही कर्षण परिवर्तन के समय में बचत से रेल सेवा और अधिक कुशल बनेगा। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने दी।