हर महिला सुरक्षित’ संकल्प के साथ पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना, हेल्पडेस्क और दुर्गा शक्ति टीम को दिए दिशा-निर्देश

फतेहाबाद/सुनील कुमार

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस की अध्यक्षता में वीरवार देर शाम पुलिस लाइन के एनजीओ मैंस मीटिंग हॉल में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य जिले में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय सुनिश्चित करना था। बैठक में महिला थाना, महिला हेल्पडेस्क और दुर्गा शक्ति टीम के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में महिला अपराधों की वर्तमान स्थिति, लंबित मामलों की प्रगति और महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

*पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को दिए निम्न दिशा-निर्देश:*

? महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

? महिला हेल्पडेस्क को अधिक सक्रिय, प्रभावी और भरोसेमंद बनाया जाए, ताकि पीड़ित महिलाएं बिना किसी झिझक के अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें।

? महिला संबंधी मामलों की प्राथमिक जांच शीघ्रता से पूरी कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

दुर्गा शक्ति टीम के लिए विशेष निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि दुर्गा शक्ति टीम जिले के चिन्हित 'हॉट स्पॉट्स'?जैसे स्कूल, कॉलेज, पार्क, बाजार आदि, में नियमित रूप से विजिट करे।

इन स्थलों पर महिला सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान चलाए जाएं, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग आयोजित की जाए तथा महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त, महिला पुलिस कर्मियों की दक्षता बढ़ाने हेतु निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं एवं जिलेभर में महिला सुरक्षा पर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस बैठक में डीएसपी अर्बन श्री जयपाल सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा रानी, महिला सुरक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक मंजू सिंह, प्रवाचक उप निरीक्षक राहुल, सेनालिपिक स.उ.नि. संदीप कुमार सहित जिले के सभी थानों की महिला हेल्पडेस्क प्रभारी एवं महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहीं।

पुलिस अधीक्षक का संकल्प

श्री सिद्धांत जैन ने दोहराया कि महिला अपराधों के मामलों में ?शून्य सहनशीलता? (Zero Tolerance) की नीति अपनाई जाएगी तथा प्रत्येक पीड़िता को समयबद्ध न्याय एवं हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।