21 अगस्त तक अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस अजनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी

21 अगस्त तक अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस अजनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी

मध्य रेलवे के नागपुर स्टेशन पर मेजर अपग्रेडेशन कार्य हेतु 52 दिनों के लिए प्रस्तावित ब्लॉक चलते अहमदाबाद-नागपुर-अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस अजनी और नागपुर स्टेशनों के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है

3 जुलाई 2025 से 21 अगस्त 2025 की ट्रेन संख्या 22138 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस अजनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी तथा अजनी-नागपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

5 जुलाई 2025 से 24 अगस्त 2025 की ट्रेन संख्या 22137 नागपुर-अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस अजनी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट (आरंभ) होगी तथा नागपुर-अजनी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।