रसड़ा के खाद बीज के विक्रेताओ ने कृषि अअधिकारी को छ: सुत्री मांग पत्र सौपा

रसड़ा (बलिया) रसड़ा के फुटकर उर्वरक, बीज, कीटनाशक दवा, विक्रेताओ ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी को 6 सूत्री मांग पत्र शौप कर यह मांग किया है। फुटकर विक्रेता को यूरिया और अन्य उर्वरक क्या कीमत दर हैऔर किस कीमत दर (रेट)पर मिलना चाहिये उसका दर निर्धारित होना अति आवश्यक है।खाद के साथ टैगिंग बन्द होना चाहिये। प्रतिष्ठान पर सेम्पलिंग नहीं होना चाहिये। सेम्पलीग के लिए कम्पनी द्वारा माल लोड करते समय रैक प्वाइंट पर ही होना चाहिये।बिना लाइसेंस के उर्वरक जिन विक्रेताओं द्वारा बिक्री किया जाता है उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हो जब POS MACINE से बिकी करायी जाती है तो विक्रय रजिस्टर की जरूरत नहीं होनी चाहिये।उपयुक्त पत्रक में लिखित
मांग की गयी सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता ने सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए पत्रक देकर मांग किया गया है। और भी मागं की कि हमारी समस्याओ पर ध्यान दे यथा सीघ्र कारवाई की जाय नही तो आगे आन्दोलन व संघर्ष के लिए बाध्य होगें जब तक हमारी मांग रहेगा।विदित हो कि
रसड़ा पूरी नही होगा हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा।तो ज्ञात हो की रसड़ा परिक्षेत्र/तहसील के खाद बीज एवं कीटनाशक दवाओं के विक्रेतागण अपनी समस्याओं से काफी त्रस्त है इस सम्बन्ध में आज दिनांक 01.07.2025 सोमवार को समस्त खाद बीज विक्रेताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई तथा उसमें निम्न मॉगों पर विचार किया गया जिसके लिए श्रीमान् जी के समक्ष अपना माँग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसका यथाशीघ्र समाधान किया जाना अति आवश्यक है।