ज्वालामुखी रोड और कोपरलाहर के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल....

नैरो गेज सेक्शन पर भारी और लगातार बारिश के कारण तथा लगभग प्रतिदिन हो रहे बोल्डर गिरने और भूस्खलन के कारण सेक्शन की संवेदनशीलता बढ़ गई है और यात्रियों तथा ट्रेन परिचालन सुरक्षा के मद्देनजर ज्वालामुखी रोड और कोपरलाहर के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके कारण ट्रेन सेवाएं बैजनाथ-कोपरलाहर के बीच केवल निम्नानुसार समाप्त और शुरू होंगी (3/7/25 से)- ट्रेन संख्या 52475 और 52476 - पूर्ण रूप से रद्द रहेंगी ट्रेन संख्या 52466 और 52474 (बैजनाथ पपरोला से जो नूरपुर तक जाती थी) - अब कोपरलाहर में समाप्त होंगी ट्रेन संख्या 52465 और 52467 (जो नूरपुर से बैजनाथ के लिए जाती थी) - अब कोपरलाहर से शुरू होंगी ट्रेन संख्या:- 52470,52472,52469,52473 निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी।