ग्राम पांचवा की सरपंच उम्मीदवार भगवती देवी का प्रचार चरम सीमा पर

ग्राम पांचवा की सरपंच उम्मीदवार भगवती देवी के प्रचार अपनी चरम सीमा पर है इस दौरान महावीर डीलर के साथ संजय शर्मा , कुन्दन रैगर ,भूरा राम चेची , रामचन्द्र गुर्जर , इम्माम शरीफ , शकरूदिन , मोहन वार्ड पच , जगदिश ऐजेन्ट हरी , छौटु ऐजेन्ट ,दयाल राम सुन्दरीया , मोहन राम सुन्दरिया , गोपाल सुवासिया, सुभाष मोडा , नागू राम गूजर उकार राम गुर्जर , पोखर सुंदरियां , ओमप्रकाश कंसोटिया सहित कई लोग चुनाव के प्रचार के लिए मुनपुरा , गुजरो की ढाणी , भेरूपुरा आदि गांवों में घर घर सम्पर्क कर रहे है और अपने लोगो को वोट सरपंच उम्मीदवार भगवती देवी को देने का निवेदन कर रहे है