बाकरगंज मोहर्रम मेले में छाई भ्रष्टाचार की धूल गुडबाजी विवाद को लेकर घमासान 

बरेली। उ.प्र.सुन्नी वर्क बोर्ड बाकरगंज में हर साल मोहर्रम का मेला लगवाता है। गुटबाजी के कारण पक्षों में विवाद के कारण अभी तक किसी को मेले का ठेका नहीं मिला है। अवैध वसूली शुरू हो गई है। चालू वक्फ संपत्ति 454 बरेली हुसैन बाग बाकरगंज मोहम्मद वसीम में जिसकी शिकायत जिला अधिकारी के यहां पर भी की हैं के खलील अहमद ने अभी तक मेले की खुली बोली नहीं लग वाई है और इसकी शिकायत सुन्नी वर्क बोर्ड में भी मोहम्मद वसीम ने की हैं उनका कहना हैं कि इसकी खुले में बोली लगाई जाए और स्वतंत्र रूप से मेले का ठेका दिया जाए लेकिन मेले के सचिव हबीब हुसैन और खलील अहमद के ऊपर आरोप लगाया है यह लोग बोली लगने नहीं दे रहे हैं और किसी अपने आदमी को ठेका देना चाहते हैं जिसमें बाकरगंज के स्थानीय लोगों में भारी रोज है उनका कहना है किसी अच्छे व्यक्ति को इसका ठेका मिलना चाहिए जो मेले की देखरेख और अच्छे से व्यवस्था कर सके क्योंकि खलील अहमद और हबीब हुसैन के संबंध में भारी संख्या में विरोध है और उनकी शिकायती भी काफी है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है मेले का ठेका स्वतंत्र रूप से कराया जाए ताकि इसका लाभ स्थानीय लोगों को और आने वाले मेले में लोगों को मिल सके और उबेद वसूली को रोकना यही यहां के लोग चाहते हैं जो लोग भारी संख्या में विरोध कर रहे थे इमरान खान कयूम भाई सरताज नूर मोहम्मद गुलाम मुस्तफा रिजवान परवेज हैदर हसीन मियां तस्लीम बैंग सलीम बेग वाहिद हुसैन नईम बैग इकरार अहमद तैयब खान और भारीसंख्या में लोग खलील अहमद के विरुद्ध इकट्ठा हुए और प्रशासन से मांग की के स्वतंत्र रूप से मेले का आयोजन कराया जाए और किसी अच्छे व्यक्ति को मेले का ठेका मिले और यही उन्होंने जिलाधिकारी
के यहां पर शिकायत की है।