Chandauli News:चकिया एसडीएम का हुआ तबादला,भेजे गए यहां, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर होंगे चकिया के नए उपजिलाधिकारी, जानिए और किसका हुआ तबादला 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जनपद में मंगलवार को डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने जिले के तीन उपजिलाधिकारियों का इधर से उधर तबादला कर दिया। जिसमें दो तहसीलों को नए एसडीएम मिले तो वही एक को चंदौली कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध कर दिया गया।

जिसमें मुख्य रूप से चकिया के उप जिलाधिकारी विकास मित्तल को नौगढ़ तहसील का नया एसडीएम बनाया गया है। जनपद में आए नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा अब चकिया के नवादा एसडीएम के रूप में कमान संभालेंगे। इसके साथ ही जनपद में नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर के रूप में आए विजय कुमार त्रिवेदी को अतिरिक्त उपजिलाधिकारी चंदौली कलेक्ट्रेट बनाया गया है। वहीं डीएम में सभी अधिकारियों को अपने-अपने नए स्थान पर पहुंचकर चार्ज लेने के साथ कार्यभार ग्रहण कर विभागीय कार्य को करने के निर्देश दिए।