साढ़ से कानपुर जाने वाले मुख्य मार्ग का नहर पुल बन कर तैयार पूर्णत: सुरू........

वर्षों से प्रतीक्षारत साढ़ दरगाही लाल नहर पुल में याता-यात पूर्णतया चालू

:-साढ़ से मझावन रमईपुर होकर कानपुर जाने का मुख्य मार्ग था वर्षों से बाधित......

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के साढ़ कश्बा से मझावन रमईपुर होते हुए कानपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग के मुख्य नहर मे बना दरगाही लाल नहर पुल टूटने से लगभग एक वर्ष से इस रूट का यातायात पूरी तरह बाधित था जिससे क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ फतेहपुर बांदा अतर्रा चित्रकूट तक से आने वाले वाहनों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था जिससे कभी कभी तो रात रात भर गाड़ियां साढ़ मे खड़ी रही है और कभी कभी चालीस से पचास किला मीटर का चक्कर लगाते हुए उबड़ खाबड़ रास्ते से होकर निकलना पड़ता था जिससे लोग बहुत ही अधिक परेसान थे।
पूरे एक वर्ष इस तरह की परेशानी झेलने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुल चालू हो जाने से राहत की सांस ली है जिसके तहत मिर्जापुर महनीपुर खेरवा आदि गांव की खेती नहर के इस तरफ होने के कारण उन लोगों को अपने खेतों तक जाने के लिए पांच से दस किलो मीटर का चक्कर लगा कर जाना पड़ता था यही हाल इस तरफ साढ़ आदि गांव का था इनको भी उस तरफ अपने खेतों तक जाने के लिए कई कई किलो मीटर का चक्कर लगाना पड़ता था वही सिंगल रोड से बड़ी गाड़ियां निकलने के कारण पूरी तरह क्षति ग्रष्त हो गए है क्षेत्र के सभी सिंगल रोड पूर्णतया क्षति ग्रस्त हो गए हैं जिनमे पैदल चलना भी मुश्किल है महनीपुर से मिर्जापुर होते खेरवा कुंदौली होते हुए भट्ठा को निकलने वाला सिंगल रोड पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया है वही हाल साढ़ से गंभीरपुर होते हुए बेहटा मर्दनपुर से कुंदौली भट्ठा को निकलने वाला सिंगल रोड भी पूर्णतया क्षति ग्रस्त हो गया है जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल है परंतु आज से पुल पूरी तरह चालू हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है ग्रामीणों का कहना है कि क्षति ग्रस्त सिंगल रोड तो भविष्य में बन ही जाएंगे कम से कम अब साढ़ से सीधे कानपुर का रोड पूरी तरह सुरक्षित चालू हो गया है जिससे क्षेत्रीय व बाहरी लोगों को जो भी साल भर परेशानी झेलनी पड़ रही थी उससे तो निजात मिल गई है यहां यह भी बताते चलें कि पुल का अभी तक अधिक्रत शुभारंभ नही हुआ है।