हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन करने वाले 76 लोगों पर एफआईआर

बरेली। कैंट क्षेत्र के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को शव को बरेली-बदायूं हाईवे पर रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया गया, जिससे लगभग एक घंटे तक यातायात ठप रहा। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कैंट क्षेत्र के कांधरपुर निवासी के 30 वर्षीय मृतक नन्हे पुत्र महीपाल सिंह की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दूरदर्शन केंद्र के सामने पंचर की दुकान चलाता था।
पुलिस के अनुसार मृतक का पंचायतनामा सोमवार को किया गया और मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण कार्डियोजेनिक शॉक बताया गया, जो ?मायोकार्डियल इन्फार्क्शन? (हार्ट अटैक) के कारण हुआ। रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट परिजनों ने युवक की मौत को हत्या करार देते हुए शव को दूरदर्शन केंद्र के सामने सड़क पर रख दिया और साथ ही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर हाईवे को जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और एंबुलेंस सहित कई आवश्यक सेवाएं प्रभावित रहीं। मौके पर पहुंचे दरोगा नितिन राणा, रोहित तोमर और पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। मृतक के परिजनों सहित लगभग 50-60 लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। प्रदर्शनकारियों में मृतक के पिता महीपाल, भाई हरिओम, अमरपाल, पत्नी पिंकी, भाभी सुनीता सहित अन्य परिजन व परिचित शामिल थे। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया और मार्ग को सुचारू कराया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सड़क जाम व सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।