निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़कीं एडीएम, सफाई निरीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण

पीलीभीत। नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी और मोहल्लों में कूड़ा डंपिंग ग्राउंड देख एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया का पारा चढ़ गया। उन्होंने सफाई निरीक्षक से नाराजगी जताते हुए कहा कि कूड़ा क्यों नहीं उठ रहा। नाले के निर्माण में लग रही सरिया देखकर कहा कि यह सरिया तो रसोई के जाल में भी नहीं लगती है। कूड़े का उठान हो नहीं रहा। ट्रैक्टर कागजों पर दौड़ाए जा रहे हैं। फर्जीवाड़ा कर डीजल निकल रहा है। एडीएम ने मंगलवार को रोडवेज बस अड्डे के पास लकड़ी मंडी वाले नाले का निरीक्षण किया। नाला गंदगी से पटा मिला। यह नाला देवहा नदी में गिरता है। इसके बाद एकता सरोवर के पास निर्माणाधीन नाला देखा। यहां से एडीएम मोहल्ला बेनी चौधरी पहुंचीं। मोहल्ले में ही डंपिंग ग्राउंड बना मिला। मोहल्ले वालों ने बताया कि यहां से कूड़ा उठता नहीं, यहां लाकर डाला जाता है। मोहल्ला फीलखाना में भी कब्रिस्तान के पास डंपिंग ग्राउंड बना मिला। कूड़े के ऊंचे-ऊंचे ढेर में आग लगी थी। मोहल्ले वालों ने बताया कि कूड़ा पूरे समय जलता रहता है। इससे लोग धुएं से परेशान रहते हैं। डालचंद जाने वाली आधी सड़क पर नाले से निकले कचरे के ढेर लगे थे। एडीएम ने सफाई निरीक्षक के साथ प्रभारी ईओ से भी स्पष्टीकरण मांगा है