मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल रतिया में हरियाणा पुलिस विभाग के नेतृत्व में एक विशेष सेमिनार आयोजन

रतिया (सुनील कुमार)

मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल रतिया के प्रांगण में हरियाणा पुलिस विभाग के नेतृत्व में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया ।हरियाणा पुलिस विभाग से इंस्पेक्टर मंजू रानी इस विशेष सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे तथा उनके साथ शैलेंद्र गोस्वामी, जिला अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, श्री प्रवीण कुमार और सुनील कुमार मौजूद रहे ।इस विशेष सेमिनार में इंस्पेक्टर मंजू रानी ने बच्चों को साइबर क्राइम, महिला अपराध, नशा, सेफ ड्राइविंग तथा विभाग द्वारा आयोजित 112 टी?एम?एस से संबंधित मार्गदर्शन किया। इंस्पेक्टर मंजू रानी ने बच्चों को बताया कि आज साइबर क्राइम का जाल बहुत बढ़ चुका है जिसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे मोबाइल प्रयोग करने के तरीके पर निर्भर करता है उन्होंने कहा सभी प्रकार के साइबर क्राइम फोन तथा सिम से जुड़े होते हैं इसलिए हमें फोन का प्रयोग सावधानी तथा सतर्कता के साथ करना चाहिए और अनावश्यक ऐप तथा गेम का प्रयोग ना करें। दूसरी तरफ उन्होंने विशेष रूप से छात्रों को महिला अपराध से बचने के तरीकों से अवगत करवाने के साथ-साथ किस प्रकार से उन्हें महिला अपराध का शिकार बनाया जाता है से भी अवगत करवाया। उन्होंने नशा करने से बचने तथा नशा करने वालों की संगति से दूर रहने और आसपास के नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को देने संबंधी संदेश भी बच्चों को देने के साथ-साथ सेफ ड्राइविंग तथा अंडर ऐज और बिना लाइसेंस और हेलमेट के प्रयोग के बिना गाड़ी चलाने के दंड तथा उसकी हानियों से भी अवगत करवाया। मुख्य वक्ता मंजू रानी ने हरियाणा पुलिस द्वारा लांच 112 टी.एम. एस .ऐप का प्रयोग विशेष तौर पर लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षित यात्रा में सहायक होने संबंधी मार्गदर्शन भी किया। विद्यालय प्राचार्य लोकेश खुराना द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उन्होंने बताया कि इस प्रकार की सेमिनार हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस के द्वारा किया जाना एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने बच्चों को कहा कि आज के सेमिनार में जो संदेश तथा मार्गदर्शन आपको पुलिस प्रतिनिधि द्वारा दिया गया है उसे संदेशवाहक बनकर समाज में पहुंचाएं ताकि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अर्जित हो सके। इस अवसर पर सभी अध्यापक गण भी मौजूद रहे।