हरदोई में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 38 अवैध निर्माण बुलडोजर से ढहाए गए, नोटिस के बाद भी सिंचाई विभाग की जमीन से नहीं हटाया था कब्ज़ा

हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई सुबह से दोपहर तक चली।

जानकारी के अनुसार, रजबहा के दोनों किनारों पर स्थित पटरियों पर 38 लोगों ने अवैध रूप से मकान और दुकानें बना रखी थीं। सिंचाई विभाग ने करीब 10 दिन पहले सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें स्वयं अपने निर्माण हटाने का अवसर दिया गया था। लेकिन नोटिस की समयसीमा समाप्त होने के बावजूद किसी ने कब्जा नहीं हटाया।

इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। बुलडोजर की मदद से सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन अवैध निर्माणों के कारण नहर का जलप्रवाह प्रभावित हो रहा था, जिससे सिंचाई कार्य बाधित हो रहा था। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आगे भी अतिक्रमण पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।