भव्य हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

भव्य हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

आलापुर, अंबेडकरनगर
जिले के शिक्षा क्षेत्र रामनगर अन्तर्गत महमदपुर पतराभार नंदगांव में स्थित लाल बिहारी यादव इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाज वादी पार्टी के युवा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव उर्फ बब्लू यादव ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सुरेश यादव ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ?साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है वहीं विशिष्ट अतिथ के रूप में पहुंचे अखिलेश यादव उर्फ जैजै द्वारा हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शुभाशिर्वाद देते हुए कहा कि अपने प्रतिभा के बलबूते हमेशा आगे बढ़ते हुए माता पिता के सपनों को साकार करना जिससे इस विद्यालय का भी मान-सम्मान बढ़ता रहे। इसी कड़ी में अशोक कुमार सत्यार्थी ने भी अपने शुभाशिर्वाद बचनों से बच्चों को अभिसिंचित किये।इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तेरह छात्र ?छात्राओं को सम्मानित किया गया इनमें प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा डाली यादव 88% द्वितीय स्थान अर्शिता यादव 87% तृतीय स्थान काजल 84% ज्योती यादव,अंशिका,सोनम,रोशनी यादव,सोनिका,प्रियांशू गोंड,खुशी यादव,प्रिया गोंड,शिवानी यादव,सीमा कन्नौजिया 80% अंक प्राप्त किए वहीं इंटर मीडिएट के टापर्स छात्र छात्राओं में नेहा यादव प्रथम स्थान 84% खुशी प्रजापति 84% द्वितीय अंशू 80% तथा तृतीय स्थान पर दिव्यांशी विश्वकर्मा 78% अंक प्राप्त कर ग्रामीणांचल के विद्यालय का मान बढ़ाया। सभी मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र मेडल मिठाई आदि देकर सम्मानित किया गया। समारोह का कुशल संचालन शिक्षक विनोद कुमार गोंड ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य ने किया। मौके पर मार्कण्डेय यादव समाज सेवी सिंटू गुप्ता दयाशंकर यादव सुनील कुमार गोंड बृजेश यादव राजबहादुर चंद्रशेखर राजू गुप्ता साबिर अमरेंद्र महेश सुशील चौरसिया अलका कुसुमलता अजय चंदन समेत बड़ी संख्या में अभिभावकगण भी मौजूद रहे।