एवीटी स्टाफ की बड़ी कार्रवाई युवक से भारी मात्रा में असला बरामद

फतेहाबाद (सुनील कुमार)

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत व संजय कुमार डीएसपी मुख्यालय फतेहाबाद एवीटी स्टाफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक युवक को काबू किया गया, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असला बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ जीती पुत्र वलबिन्द्र सिंह वासी गांव ढाणी बबनपूर के रुप मे हुई है। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा।

प्रेस कान्फ्रेस कर जानकारी देते हुए डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि एवीटी प्रभारी बेद के नेतृत्व मे पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक सिंद्धांत जैन, आईपीएस के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम हेतु गांव ढाणी बबनपूर के नजदीक गश्त पर थे तो मुखबरी के आधार पर नाकाबन्दी की गई तो आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ जीती उक्त को काबू कर नियमानुसार तलाशी अमल मे लाई गई तो उसके कब्जा से चार नाजायज पिस्तौल व 11 जिन्दा कारतूस बरामद करने मे बडी सफलता हासिल की गई है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामले अंकित किया गया है। आरोपी के खिलाफ 3 फतेहाबाद में व एक पंजाब मे लडाई झगडे मामले अंकित है। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश किए पेश किया जाएगा।