खरीदारी से पहले कत्ल: मृतका की शादी थी 1 मई को, आरोपी बोला—'कहीं और शादी बर्दाश्त नहीं'

जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती की उसके पूर्व प्रेमी द्वारा सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की 1 मई को शादी तय थी और वह अपने पिता और बहन के साथ बाइक से शॉपिंग के लिए जा रही थी, तभी यह वारदात हुई। गोली सिर में लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना नगीना तहसील के गांव करौंदा चौधर की रहने वाली निशु शर्मा पुत्री वेद प्रकाश के साथ हुई। वह अपनी बहन और पिता के साथ बाज़ार जा रही थी, तभी पीछे से आए युवक ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी और फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह मामला पुराने प्रेम प्रसंग का है। वहीं एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई के मुताबिक, आरोपी शिवांग त्यागी हत्या के बाद तमंचे के साथ थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूलते हुए सरेंडर कर दिया। मृतका के परिजनों ने भी पहले धमकियों की बात कही है।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250420_162646_079.sdocx-->