बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह

आज दिनांक 14/04/2025 को विद्यालय केपीआरसी कला केंद्र कन्या इंटर कॉलेज बरेली में डा भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम कालेज प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा शर्मा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात समस्त स्टाफ एवं कर्मचारी छात्राओं एवं स्काउट गाइड की छात्राओं ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा शर्मा ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने भारत देश में व्याप्त बिभिन्न कुरीतियों को हटाने के लिए बहुत संघर्ष किया। उन्होंने स्वतंत्र भारत के संविधान का निर्माण किया। समस्त छात्राओं ने बाबा साहब के जन्म दिवस पर प्रतिज्ञा की कि वे भविष्य में संविधान के प्रति समाज को जागरूक करेंगे बारी बारी विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने संघर्ष करते हुए जिस प्रकार समाज को उनका हक दिलाया, उसी प्रकार हम सबको मिलकर सभी को जागरूक करना है। इस मौके पर सहायक अध्यापिका श्रीमती शालिनी वर्मा श्रीमती बबीता राय श्रीमती कंचन सिंह श्रीमती राजकुमारी श्रीमती पारुल गुप्ता श्रीमती सरोज श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती कविता चौधरी विद्यालय के लिपिक श्रीमती हेमलता पांडे चौधरी अनवार एवज एवं कर्मचारी श्रीमती उर्मिला देवी श्रीमती राजकुमारी श्री देवेंद्र लाल श्री अनिल कुमार वर्मा श्री उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे अंत में प्रधानाचार्य महोदय सभी से बाबा साहब के आदर्शों पर चलने के लिए आग्रह किया एवं समाज को संविधान के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया