पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ नगर ने पुलिस बल के साथ शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

राजेश गुप्ता पीलीभीत


पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ नगर ने पुलिस बल के साथ शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।


पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा नवरात्रि,आगामी त्योहार रामनमवी एवं वक्फ संसोधन विधेयक आदि के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना सुनगढ़ी/कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है।इस दौरान के नगर क्षेत्र स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात पुलिस बल को कड़ी निगरानी एवं पूर्ण सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं,मुख्य बाजार में आमजन के सुगम आवागमन व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से शांति बनाये रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति या घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है,ताकि समय पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया,क्षेत्राधिकारी नगर दीपक चतुर्वेदी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन पाण्डेय एवं पुलिस बल मौजूद रहा है।