किराया मांगने पर सर्राफा ने मकान मालिक पर किया फायर हुआ मिस, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में किराए को लेकर हुए विवाद में बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। मकान मालिक ने जब बकाया किराए की मांग की, तो किराएदार ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया, लेकिन संयोग से गोली मिस हो गई। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।किराए पर दिया था भवन, एक साल से बकाया था किराया राजेंद्र नगर निवासी नितिन कुमार वैश्य ने बताया कि उन्होंने मार्च 2016 में अपनी बिल्डिंग का बेसमेंट और प्रथम तल किला के कन्हैया टोला निवासी विवेक रस्तोगी को किराए पर दिया था। विवेक यहां अपनी कंपनी "पैसर्स श्री गौल्डर्स" चला रहे थे। लेकिन बीते एक साल से उन्होंने न तो किराया दिया और न ही बिजली का बिल चुकाया।जब नितिन कुमार ने किराए की मांग की, तो विवेक रस्तोगी हर बार मंदी का बहाना बनाकर टालते रहे। धीरे-धीरे बकाया राशि 7.5 लाख रुपये तक पहुंच गई। जब मकान मालिक ने दुकान पर जाकर किराया मांगा, तो विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।पहले मारपीट, फिर मिस फायर, बाल-बाल बची जानपीड़ित नितिन वैश्य के अनुसार, किराया मांगने पर विवेक रस्तोगी, उनकी पत्नी नेहा रस्तोगी और तीन अन्य लोगों ने न सिर्फ उन्हें गालियां दीं, बल्कि दुकान के अंदर गिराकर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। इसी बीच विवेक रस्तोगी ने अपनी पैंट की बेल्ट से तमंचा निकालकर फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो गई। नितिन किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, उल्टा फंसाने की साजिश पीड़ित का आरोप है कि घटना के अगले दिन जब वह प्रेमनगर थाने पहुंचे, तो पता चला कि नेहा रस्तोगी ने पहले ही उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। इस कारण पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और उन्हें थाने से भगा दिया।इसके बाद नितिन कुमार ने आईजी डॉ. राकेश सिंह से न्याय की गुहार लगाई। आईजी के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी विवेक रस्तोगी, उनकी पत्नी नेहा रस्तोगी और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।