गुड़ व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख की ठगी, ब्लैकमेलर गैंग का खुलासा

बरेली। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर हनीट्रैप का जाल बिछाने वाले एक गिरोह का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रजिया अली नाम की महिला ने इंस्टाग्राम पर एक गुड़ व्यापारी से दोस्ती की और फिर उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।कैसे बिछाया हनीट्रैप का जाल शहर निवासी व्यापारी की पत्नी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके पति का दो साल पहले इंस्टाग्राम पर रजिया अली नाम की युवती से संपर्क हुआ था। रजिया ने पहले दोस्ती बढ़ाई और फिर मोबाइल नंबर लेकर लगातार बातचीत करने लगी। कुछ समय बाद वह बरेली आई और व्यापारी के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं। इसके बाद असली खेल शुरू हुआ। रजिया ने उन तस्वीरों को एडिट कर धमकाना शुरू कर दिया। उसने व्यापारी को ब्लैकमेल करते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वह इन तस्वीरों को उसकी पत्नी के नाम से बनी फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी और बदनाम कर देगी।ब्लैकमेलिंग और ठगी का सिलसिला व्यापारी को बदनाम करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रजिया ने 10 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। ठगी का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। 24 मार्च को रजिया ने फिर कॉल कर 5 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर रकम नहीं मिली तो वह व्यापारी के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करवा देगी।25 मार्च को रजिया ने व्यापारी की पत्नी के नाम से बनी फर्जी सोशल मीडिया आईडी पर अश्लील तस्वीरें डाल दीं। इससे पूरा परिवार सदमे में आ गया। शिकायत पर मुकदमा दर्ज हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश व्यापारी की पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि रजिया अली अपने पति शारिक अली के साथ मिलकर हनीट्रैप गैंग चलाती है। यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाता और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलता है। पुलिस ने साउथ दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जामियानगर निवासी रजिया अली, शारिक अली और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।