संकुल स्तरीय सेवानिवृत्ति दो शिक्षकों की विदाई/सम्मान समारोह का आयोजन

एटा/अवागढ़। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से है जहां जनपद के विकासखंड अवागढ़ अंतर्गत न्याय पंचायत मुड़समां में कंपोजिट विद्यालय मूड्समां के विद्यालय प्रांगड़ में आज 29 मार्च 2025 को दो शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड अवागढ़ एवं विकास खंड जलेसर के सैकड़ो शिक्षकों ने अपनी सहभागिता निभाई। अवागढ़ एवं जलेसर ब्लॉकों के सैकड़ो शिक्षकों ने दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई समारोह के इस विशेष मौके पर फूलमालाएं पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट करते हुए विशेष सम्मान किया और उन्हें सेवानिवृत होने के बाद एक नए जीवन में प्रवेश करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। इस विदाई/सम्मान समारोह के विशेष अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मुड़समां के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय भीम नगर के प्रधानाध्यापक रामपाल सिंह आज दोनों शिक्षक 29 मार्च को सेवानिवृत्ति हुए हैं। इनके स्वागत समारोह में सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया विदाई एवं सम्मान समारोह के दौरान सेवानिवृत्ति हो रहे दोनों शिक्षकों की आंखों में कई बार आंसू छलक पड़े और शिक्षकों का गला रूंध गया। सेवा निवृत दोनों ही शिक्षक काफ़ी भाव विभोर दिखाई दिए। विदाई समारोह का संचालन संयुक्त रूप से राज्य पुरस्कृत शिक्षक धीरज जादौन एवं धनवीर सिसौदिया द्वारा किया गया। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लखन यादव, प्रदेश महासचिव गौरव जादौन, प्रेमसिंह, रमेश पाल सिंह जादौन भी शामिल हुए। विदाई समारोह में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद एटा के पदाधिकारी भी शामिल हुए। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चौहान, जिलामंत्री नेमसिंह वर्मा, जिला संगठन मंत्री राजेश जादौन, जलेसर तहसील अध्यक्ष के पी सिंह, ब्लॉक पी तटी आई धर्मेन्द्र सिंह, अववनेश कुमार, पवन कुमार, विशांत कुमार, प्रवीन जादौन, विजय लक्ष्मी सिंह, ऊषा मिश्रा, भूमि जादौन, कल्पना चौहान एवं सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि शिक्षक कभी भी सेवा निवृत नहीं होते हैं उनका सेवाकाल में किया गया अध्यापन कार्य सदैव बच्चों के हृदय में जिंदा रहता है और समय-समय पर उनका मार्गदर्शन शिक्षा विभाग लेता रहेगा।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।