हरनाई गाँव की बेटी छवि का विद्याज्ञान स्कूल सीतापुर में हुआ प्रवेश, परिजनों में खुशी की लहर 

शाहजहांपुर। खुटार क्षेत्र के गाँव हरनाई की कक्षा पांच की छात्रा छवि का विद्याज्ञान विद्यालय सीतापुर में प्रवेश होने पर परिवारीजनों, विद्यालय एवं तहसील पुवायां का नाम रोशन किया है। परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों ने खुशी जताकर छात्रा के घर जाकर मिष्ठान वितरण किया एवं छात्रा को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।ब्लॉक खुटार क्षेत्र के गांव हरनाई के कामता प्रसाद सक्सेना एवं मंजू सक्सेना की होनहार बेटी छवि ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर प्रतिष्ठित विद्याज्ञान स्कूल, सीतापुर में प्रवेश प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया।विद्या ज्ञान विद्यालय में छात्र छात्राओं का चयन तीन कठिन चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद संभव हुआ।छात्रा छवि की विशेषता यह रही कि उन्होंने प्राथमिक विद्यालय हरनहाई प्रथम में सत्र 2024-25 के दौरान मात्र दो दिन का ही अवकाश लिया, जिससे उनकी पढ़ाई के प्रति प्रतिबद्धता, लगन और अनुशासन का पता चलता है। छात्रा की इस उपलब्धि में माता मंजू सक्सेना एवं पिता कामता प्रसाद सक्सेना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।जिन्होंने हर स्तर पर बेटी को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन किया।प्राथमिक विद्यालय हरनहाई के शिक्षकगणों ने छात्रा छवि को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक दीपक भट्ट ने कहा कि इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रेरणास्रोत मिलेगा। विद्याज्ञान विद्यालय में प्रवेश होने पर परिवारजनों, गांव, विद्यालय एवं तहसील क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परिवारजनों ने खुशी जताकर उत्तीर्ण हुई छात्रा को मिष्ठान खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।