आरएसएस पदाधिकारियों ने हिन्दू नववर्ष की तैयारियों को लेकर की बैठक

अवागढ़ (एटा): विकास खंड अवागढ़ के जिनावली गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों ने आगामी 30 मार्च को मनाए जाने वाले हिन्दू नववर्ष की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की। सनातन धर्म में चैत्र मास की प्रतिपदा से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर का नया वर्ष 1 जनवरी से प्रारंभ होता है।

नववर्ष कार्यक्रम की प्रमुख तैयारियां:
बैठक में अवागढ़ खंड के सभी आरएसएस पदाधिकारियों को नववर्ष को भव्य रूप से मनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यह निर्णय लिया गया कि 30 मार्च को जनपद के सभी खंडों में प्रत्येक मंडल स्तर पर संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में संघ गुरु भगवा ध्वज स्थापित कर ध्वज प्रणाम किया जाएगा। तत्पश्चात नगरों और गांवों में पथ संचलन किया जाएगा।

राष्ट्रहित सर्वोपरि की प्रेरणा:
बैठक में उपस्थित स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी गई। साथ ही क्षेत्रीय जनता को भी राष्ट्र सेवा और सामाजिक उत्थान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
बैठक में मुख्य रूप से धरमवीर सिंह, अवधेश कुमार, विजय प्रताप सिंह, रमेश पाल सिंह जादौन, पंकज गुप्ता, बसंत सिंह, हेतमपाल सिंह, नन्नू सिंह, व्रतधारी सहित अन्य कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:रमेश जादौन, एटा