किसानों पर गुलदार का फिर हुआ हमला, गुलदार के हमले में जिले भर में अब तक 28 मौतें, ड्रोन का इस्तेमाल भी नहीं कर पाया कुछ मदद

बिजनौर: जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है। चांदपुर थाना क्षेत्र के चौधेड़ी गांव में दो किसानों पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया और वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए।

28 मौतों के बावजूद वन विभाग बेपरवाह

पिछले कुछ वर्षों में जिले में 28 लोग गुलदार के हमलों में अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद, वन विभाग अब तक गुलदार को पकड़ने में नाकाम रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग केवल ड्रोन उड़ाकर खानापूर्ति करता है, लेकिन किसी ठोस कार्रवाई के बिना लौट जाता है।

ड्रोन से गलत रिपोर्ट, फिर हुआ हमला

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग की टीम सुबह गांव में पहुंची, ड्रोन से सर्वे किया और कहा कि गुलदार मौजूद नहीं है। इसके बाद ग्रामीण खेतों में गए, तभी गुलदार ने हमला कर दिया।

वन रेंजर दुष्यंत सिंह ने कहा, "हमने खेत में जाल लगाया और ड्रोन से देखा, लेकिन गुलदार नहीं दिखा। जब ग्रामीण खेत में गए, तभी अचानक हमला हुआ।"

वन विभाग के मुताबिक, परवेज, विवेक और अनीस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ग्रामीणों की मांग: गुलदार को मारने की अनुमति दी जाए

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गुलदार को पकड़ा या मारा नहीं जाता, गांव में दहशत बनी रहेगी। उनका कहना है, "हर दिन डर में जी रहे हैं, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।"

अब देखना होगा कि क्या वन विभाग इस समस्या का समाधान करेगा या फिर ग्रामीणों को इसी तरह असुरक्षित रहना पड़ेगा।










<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250327_141931_359.sdocx-->