अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 80,000 रुपए

बरेली थाना विशारतगंज पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिग़ के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण आमिर पुत्र निसार निवासी मझगवाँ थाना विशारतगंज । उजमा पत्नी इमरान निवासी मोहल्ला काजिपाडा अतरोली जिला अलीगढ को रम्पुरा अलीगंज मार्ग से अतरछेडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर रेलवे क्रासिंग के पास से 800 ग्राम अवैध अफीम जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 80,000 रुपए सहित गिरफ्तार किया। थाना विशारतगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सतीश कुमार उनि सतीश कुमार उनि नवनीत सिंह कांस्टेबल गौरव कुमार , अकरम राईन विपिन राठी महिला कांस्टेबल एकता बंजारा माला श्रीवास्तव मौजूद थी।