बिजनौर: स्योहारा में ईदगाह कमेटी की बैठक, ईद की नमाज़ का समय तय

बिजनौर जिले के स्योहारा में ईदगाह कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी ईद की नमाज़ का समय तय किया गया। बैठक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ. तारिक रज़ा के आवास पर हुई, जिसमें ईदगाह परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई। विचार-विमर्श के बाद यह तय किया गया कि ईद की नमाज़ सुबह 8 बजे अदा की जाएगी।

इस बैठक में शहर इमाम मौलाना क़ामिल क़ासमी, सदर एडवोकेट अहसन चौधरी, सेक्रेटरी डॉ. तारिक रज़ा, डॉ. नफीस उर रहमान, नसीम कुरैशी, अकरम अंसारी, सरफराज़ सैफी, सोहैल ज़फर, साबिर सलमानी, अम्मार रज़ा, सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250326_171824_911.sdocx-->